रायबरेली अलीगढ़ साठ मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन व बनेंगे दो सौ साठ मरीजों के चस्मे
रायबरेली अलीगढ़ साठ मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन व बनेंगे दो सौ साठ मरीजों के चस्मे
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ महानगर के सिद्ध पीठ मंदिर श्री साई बाबा सारसौल में रविवार को तेईस वें स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप लगाया गया।यहां पर मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि यह निःशुल्क नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं चश्मा वितरण शिविर मस्कट परिवार के मुखिया स्व.जी.के.अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र राकेश अग्रवाल और राजेश अग्रवाल के सहयोग से लगाया गया है और प्रवक्ता पंकज धीरज ने बताया कि इस नेत्र जांच शिविर में तीन सौ छी यानंबे लोगों की आंखों की जांच हुई,जिनमें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए साठ लोगों को चिन्हित किया गया जिनके अगली तारीख पर ऑपरेशन किए जायेंगे वहीं दो सौ उन्हातर नेत्र पीड़ितों को एक अक्तूबर को चश्मे वितरित किए जायेंगे औऱ सत्तर लोगों ने अपने मुंह और दांतों की जांच करवाई इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल और का.सचिव प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में वरदान हॉस्पिटल से डॉ.नीलेश मित्तल कामना और उनकी टीम द्वारा दांत बीपी और शुगर जांच शिविर में राजेंद्र सिंह राजू और उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा इतना ही नहीं इस स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ फीता काटकर और नारियल फोड़कर राकेश अग्रवाल राजेश अग्रवाल मयंक और वैभव अग्रवाल ने किया जबकि शिविर में जरूरतमंद लोगों का प्रातःसे ही आना शुरू हो गया था जिनकी शाम ढलने तक अंतिम रोगी की जांच की गई।खास बात ये रही कि इस कार्यक्रम में यहां पर विशेष रूप से आमंत्रित नव नियुक्त भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा ने भी टीम सहित बाबा का आशीर्वाद लिया औऱ मंदिर कमेटी ने उनका सम्मान किया।साईं मंदिर पर आयोजित किए गए शिविर में पं.रमेश अवस्थी राकेश बत्रा रमेश चंद्र अग्रवाल राजा राजानी विष्णु कुमार बंटी विनायक अग्रवाल संदीप सागर विदित अग्रवाल प्रमोद गुप्ता सतसाई आरके जिंदल तरुण पालीवाल रेखा जैन रोहित कोचर रश्मि अग्रवाल राजेश्वरी गर्ग आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Post a Comment