वरिष्ठ चिकित्सक डॉo डी.के.वर्मा आरोग्य भारती के जिला संरक्षक घोषित
वरिष्ठ चिकित्सक डॉo डी.के.वर्मा आरोग्य भारती के जिला संरक्षक घोषित
आरोग्य भारती की मासिक बैठक आज जाने-माने चिकित्सक डॉo दिलबाग सिंह रंधावा जी के आवास पर संपन्न हुई l आज की बैठक में संगठन के विस्तार एवं कार्य विस्तार को लेकर विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुईl अपना अगले माह प्रशिक्षण शिविर पटेल कन्या इंटर कॉलेज खजांची पुरवा लगाया जाना तय हुआ है आरोग्य भारती की मासिक बैठक माह के अंतिम रविवार सर्वसम्मति से पुनः तय की गई है.
आरोग्य भारती के सभी चिकित्सकों ने एक स्वर में डॉo डीके वर्मा को जिला संरक्षक घोषित किया गया l इस अवसर पर आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉ अश्वनी गुप्ता ,जिला सचिव श्री रंजीत जी ,श्री संजय राय जी, डॉo सुशील वर्मा जी, डॉ दिलबाग सिंह रंधावा जी, पर्यावरण प्रमुख श्री हरे कृष्ण अवस्थी जी, श्री शिव नारायण सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे
Post a Comment