शादी से इनकार करने वाले चार दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
शादी से इनकार करने वाले चार दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
रिपोर्ट अमित पाण्डेय
महराजगंज (जौनपुर)
क्षेत्र सरायपरशुराम राजाबाजार निवासी महताब पुत्र नसीर अहमद ने सोमवार पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बहन रहनुमा की शादी प्रयागराज के हंडिया थाना के सामी निवासी सद्दाम पुत्र अलीरजा के साथ तय हुई थी चार बार प्रार्थी के घर सद्दाम व उनके पिता अलीरजा भाई सरताज, मां काजू ने मेरी बहन को देखा और शादी के लिए तैयार हुआ । बीते 15 अगस्त के दिन सगाई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें सैकडो लोगो की आवभगत में करीब तीन लाख 50 हजार रूपये खर्च किया ।और एक लाख रूपये नगद भी दिया । 27अगस्त को सद्दाम की मां काजू ने फोन पर अगुआ मुन्ना राईस से पांच लाख रूपये और दहेज की मांग किया दहेज की मांग पूरी न किए जाने के पर सद्दाम और उनके माता,पिता,भाई ने शादी से इंकार कर दिया ।
इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष दीनानाथ पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच मे जुटी है ।
Post a Comment