लखनऊ आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश अनुभाग बारह के आदेशों को नही मानता नगर निगम ज़ोन आठ
लखनऊ आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश अनुभाग बारह के आदेशों को नही मानता नगर निगम ज़ोन आठ
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
नगर निगम का जोन आठ की
लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की खरिका दो में छह माह से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट आई जी आर एस पर शिकायत के बाद भी नही जली
जहाँ एक तरफ नगर निगम जोन आठ जोनल अधिकारी अजित राय करनिर्धारण को लेकर कार्य कर रहे है उनके कार्य पर पलीता लाग रही है आर आई अमृता
कई मामलों में आर आई अमृता सिंह हो चुकी है उजागर चल रही शासन द्वारा जांच फिर भी नही ले रही सुधरने का नाम
रैन बसेरा बना नगर निगम जोन आठ का फ़र्ज़ी वाडा ऑफिस
तेलीबाग रोड पर स्थित चुंगी पर बना हुआ है रैन बसेरा को बनाया करनिर्धारण को बनाया लूट का कार्यालय
जोन आठ का कर निर्धारण की फाइलों का बना दिया है लूट का अड्डा
खरीका फस्ट व सेकंड की आर आई अमृता सिंह के कर्मचारी ने हाउस टैक्स के नाम पर मांगे बीस हज़ार रुपये आर आई अमृता सिंह व प्राइवेट कर्मचारी गुड्डू कई मामलों में हुए थे उजागर रैन बसेरे में वीरेन्द्र कुमार चपरासी मौके पर भी पाए गए मौजूद आर आई अमृता सिंह के साथ तेलीबाग निवासी अर्चना व उसके पति ने लगाया नगर निगम के आर आई के कर्मचारी पर लगए गंभीर आरोप अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन के आदेश को ना माने वाली आर आई अमृता सिंह व चपरासी वीरेंद्र कुमार पर होती हैं कार्यवाही
Post a Comment