Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सुल्तानपुर तथा प्रतापगढ के डेंगू के मरीज का इलाज बदलापुर में

 सुल्तानपुर तथा प्रतापगढ के डेंगू के मरीज का इलाज  बदलापुर में  


रिपोर्ट अमित पाण्डेय 

बदलापुर (जौनपुर) 


जनपद प्रतापगढ़ तथा जनपद सुल्तानपुर के मरीजों का इलाज सीएचसी बदलापुर में चल रहा है। डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य महकमा ने सुविधाओं से सुसज्जित दस बेड का वार्ड बना रखा है। शनिवार को वार्ड में मरीजों की देखभाल के लिए वार्ड में पहुँच कर मरीजों से हाल चाल लेते डा० कोविदेन्द्र ने बताया कि मरीजों के उपचार के लिए सभी दवाओं के अलावा अन्य सुविधाएं वार्ड में मौजूद हैं। वार्ड में भर्ती मरीज बेहतर हैं। वार्ड में राजेश पाल 24 वर्ष मानापुर ढकवा प्रतापगढ़, सत्यम 23 वर्ष निवासी कोइरीपुर जनपद सुल्तानपुर, कृपाशंकर निवासी 35 वर्ष, वीरभानपु, प्रीतेश यादव 22 वर्ष अखिलेश 30 वर्ष कोइरीपुर जनपद सुल्तानपुर, कविता प्रजापति पत्नी महेश प्रजापति निवासी उमरीखुर्द महराजगंज का पिछले दो दिन से उपचार चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं