कोठिया ग्राम पंचायत में क्षतिग्रस्त सड़कों एवम लीकेज पाइप लाइन से ग्रामीणों को होती है असुविधा
कोठिया ग्राम पंचायत में क्षतिग्रस्त सड़कों एवम लीकेज पाइप लाइन से ग्रामीणों को होती है असुविधा
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
विकास खंड पलिया के ग्राम पंचायत कोठिया ग्राम प्रधान उदासीनता के चलते सरकार के दिए गए निर्देश जलकल योजना और गड्ढा मुक्त सड़के बदहाल हो रही है।
विदित हो कि
विकासखंड पलिया के कोटिया ग्राम पंचायत में जगह-जगह खड़ंजे पर पानी भरा रहता है। बताते चले कि जलकल योजना के अंतर्गत जो टंकियां की लीकेज पाइपलाइन है उसे सुधारने का सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। फिर भी प्रधान की उदासीनता के चलते सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं टंकी की पाइप लाइन जगह जगह से लीकेज होने के कारण सड़को पर पानी बहता रहता है जिससे संक्रमित बीमारियो की फैलने की प्रबल संभावना प्रतीत होती है।
Post a Comment