Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नेपाली दंपति ने कस्टम कर्मचारियों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

 नेपाली दंपति ने कस्टम कर्मचारियों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़

राजू सिंह

पलिया कलां।


इंडो नेपाल गौरी फंटा बॉर्डर स्थित कस्टम बैरियर पर तैनात सिपाहियो पर नेपाली दंपति चैकिग करने के नाम पर रोड वसूली का लगाया आरोप।

 गत दिवस रविवार सुबह लगभग नौ बजे पीड़ित नेपाली लेखराज रिजाल अपनी पत्नि के साथ भारत से अपने घर धनगढ़ी कैलाली वापसी कर रहे थे कि इंडो नेपाल के प्रवेशद्वार पर स्थित कस्टम बैरियर पर तैनात दो सिपाहियों ने चेकिंग करने के नाम पर रोक लिया और विधिवत चेकिंग करने लगें जब हमारे पास से कस्टम कर्मचारियों को कुछ आपत्तिजनक वस्तु नही मिली तो रोड पास के नाम पर सौ रूपए मांगने लगें जिसका लेखराज रिजाल और पत्नी ने विरोश जताया तो उक्त कर्मचारी फर्जी केस में फसाने की धमकी देते हुए हाथापाई करने लगें जिसका पीड़ित वीडियो बनाने लगा अपनी करतूतों का वीडियो बनाते देख कस्टम कर्मचारी बौखला गए और मोबाइल छीनने का प्रयास किया किंतु हंगामे को देखते हुए मौके पर आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई मामले की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर नेपाल  पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया । पीड़ित दंपति ने उक्त मामले शिकायत नेपाल एवम भारत दूतावास सहित जिला प्रशासन कार्यालय कर अवगत कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं