Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाली गई बिसाल रैली

 महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाली गई बिसाल रैली



श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला 


कसमंडा सीतापुर 


सभी ग्राम पंचायतों से कलश में एकत्रित की गई  मिट्टी एवं अक्षत ब्लॉक में किए गए एकत्रित



2 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महत्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्रीय की जयंती  के उपलक्ष मे ब्लाक कसमंडा परिसर मे सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया उसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय सोनारी,पताराकला,उच्च प्राथमिक विद्यालय कमलापुर,पताराकला आदि के नन्हे मुन्ने  छात्र छात्राओ ने क्षेत्र पंचायत सभागार में बेटी हू मै बेटी तारा बनू गी गीत पर  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तदोपरान्त मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक से सभी ग्राम पंचायतों से मिट्टी एवं अक्षत से भरे  कलश संग्रहित करने के उपरांत कस्बा कमलापुर में भव्य कलश यात्रा निकली गई यात्रा के समापन पर ब्लॉक परिसर मे बने शहीद स्तंभ के समक्ष पंच प्रण की शपथ दिलाई गई जिसमें ब्लॉक प्रमुख कसमंडा  मुन्नी देवी, खंड विकास अधिकारी कसमण्डा  मनोज कुमार शर्मा,एडिओ पंचायत ओमेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा चन्द्रप्रकाश प्रधान प्रतिनिधि हरिनाम रावत, आमिर खान, रिंकू, नीरज त्रिपाठी, रवि, मनोज कुमार, सुफियान खान, देशराज, रामप्रताप सिंह, संतोष यादव, नवनीत मिश्रा, विद्याधर पाण्डेय, के साथ ब्लाक कसमंडा के समस्त प्रधान व प्रतिनिधि मौजूद रहे इसी क्रम में सुन्दर लाल यादव,बालक राम, रवि प्रकाश सिंह, सीमांत मिश्र अखण्ड प्रताप सिंह अनुज पांडेय एडीओ जे ई एम आई  बुद्धा लाल,के ब्लाक स्टाफ, ग्राम प्रधान, पंचायत मित्र ,पंचायत सहायक मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं