तेलंगाना में मोदी बोले- एक गुजराती बेटे पटेल ने आपको आजादी दिलाई और अब दूसरा गुजराती बेटा विकास के लिए आया है
लखनऊ तेलंगाना में मोदी बोले- एक गुजराती बेटे पटेल ने आपको आजादी दिलाई और अब दूसरा गुजराती बेटा विकास के लिए आया है
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करने के बाद तेलंगाना पहुंचे यहां निजामाबाद में उन्होंने कहा कि तेलंगाना को एक गुजराती बेटे सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी दिलाई थी अब दूसरा गुजराती बेटा विकास के लिए आया है मोदी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने यहां की बी आर एस सरकार को विकास के लिए भारी पैसा भेजा लेकिन उन्होंने उसे लूट लिया अब तेलंगाना में बी आर एस की सरकार जाना तय है साथ ही उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों को कांग्रेस से भी सावधान रहने की जरूरत है पूरा देश उसे नकार चुका है
भाजपा सामान्य लोगों के लिए काम करती है तेलंगाना के लोगों को कांग्रेस से भी सावधान रहने की जरूरत है पूरा देश कांग्रेस को नकार चुका है कांग्रेस जब कहीं एक बार सत्ता से जाती है फिर उसका लौटना मुश्किल हो जाता है कांग्रेस वोटों का बंटवारा करने का काम कर रही है इसके लिए बीआरएस ने अपनी तिजोरी खोल दी है तेलंगाना में बीआरएस की पराजय तय है उनका जाना तय है
आज मुझे तेलंगाना के लोगों को आठ हजार करोड़ की योजनाओं के उपहार देने का मौका मिला हैएनटीपीसी प्लांट से तेलंगाना के विकास को तेज गति मिलने वाली है इस प्लांट से जो बिजली मिलेगी उसका ज्यादा हिस्सा तेलंगाना को ही मिलेगा। इससे आपकी ईज ऑफ लिविंग बढ़ेगी इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास करने का सौभाग्य मुझे मिला और अब इसका उद्घाटन का भी अवसर मिला है इससे भाजपा का संकल्प लगातार मजबूत हो रहा है
Post a Comment