रायबरेली अलीगढ़ सच्चाई व ईमानदारी है लोकतंत्र के चारों स्तंभों का आधार-इंद्रविक्रम सिंह
रायबरेली अलीगढ़ सच्चाई व ईमानदारी है लोकतंत्र के चारों स्तंभों का आधार-इंद्रविक्रम सिंह
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
संगोष्ठी में चारों स्तंभो कें प्रतिनिधियों ने रखे ज्वलंत विचार
अलीगढ़ वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार महेशचंद्र सुहृद की स्मृति में कल्याण सिंह हेबीटेट सेंटर में आयोजित वर्तमान परिवेश में लोकतंत्र के चारो स्तंभों की भूमिका"विषयक संगोष्ठी में चारों स्तंभों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने-अपने ज्वलंत विचार रखे यहां प्रेस क्लब अलीगढ़ द्वारा हेबीटेट सेंटर में आयोजित संगोष्ठी का दीप प्रज्जवलन करके शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी मंडलायुक्त और जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने किया उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए कर्तव्यनिष्ठता के साथ अपने कार्य के प्रति सच्चाई और ईमानदारी बहुत आवश्यक है संगोष्ठी अध्यक्ष उप्र सरकार के दर्जा राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूत व्यवस्थाओं के लिए वर्तमान परिवेश में हम सभी को अपनी कमियों में सुधार लाना समय की जरूरत है एवं सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए चारों स्तंभों का आपसी समन्वय बहुत आवश्यक है कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी नीरज भट्ट ने कहा कि लोकतंत्र की आधारशिला न्याय पालिका कार्यपालिका विधायिका और प्रेस पर टिकी हुई है लेकिन वर्तमान परिवेश में मीडिया के प्रति जनसामान्य की ज्यादा अपेक्षाएं हैं प्रेस क्लब महामंत्री आरपी शर्मा और कार्यक्रम संयोजक रतन वार्ष्णेय ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करने के साथ उन्हें स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया संगोष्ठी में मंचासीन कांग्रेस से पूर्व एमएलए विवेक बंसल सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा भाजपा से पूर्व मेयर सावित्री वार्ष्णेय वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रतिमा सिंह एएमयू पीआरओ ओमर पीरजादा,एडीजीसी केएम. जौहरी आदि ने स्व.महेशचंद्र सुहृद की स्मृतियों को साझा करते हुए अपने अपने विचार रखे।वहीं वक्ताओं में हिंदी सलाहकार समिति भारत सरकार के पूर्व सदस्य व पत्रकार योगेश भारद्वाज सुरेंद्र शर्माराजनारायण सिंह अशोक चौधरीधीरेंद्र सिंह आदि ने भारतीय पत्रकारिता में निरंतर मिल रही चुनौती और पत्रकार सुरक्षा कानून पर विस्तार पूर्वक विचार रखे।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.पंकज धीरज ने करते हुए कहा कि लोकतंत्र के सभी स्तंभों के पैरोकारों को राष्ट्रहित और जनहित का ध्यान रखते हुए अपने कर्तव्यों को निर्वह्न करना चाहिए।अंत में प्रेस क्लब अध्यक्ष सुबोध सुहृद ने अंत में सभी का आभार व्यक्त करके धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान कार्यक्रम में रश्मि सुहृद लता गुप्ता और डेजी वार्ष्णेय ने अपने अनुभवों को साझा किया जबकि संगोष्ठी में डॉ.दिनेश शर्मा मनोज गुप्ता सतीश अरोरा निर्मल सिंह जुनैजा प्रशांत हितैषी बीएन शर्मा प्रदीप सक्सेना विशाल उपाध्याय दानिश बंटी राजीव लीडर अरविंद अग्रवाल आभा वार्ष्णेय ज्ञानेंद्र सिंह चौहान संजीव शर्मा औऱ वरूण चैनल के डायरेक्टर बाल किशन वार्ष्णेय समेत अनेक गणमान्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे
Post a Comment