Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

राज ग्रुप द्वारा आयोजित पंच दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा का हुआ समापन

 राज ग्रुप द्वारा आयोजित पंच दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा का हुआ समापन


रिपोर्ट अमित पाण्डेय 

तेजीबाज़ार- (जौनपुर) 

स्थानीय कपूरपुर में समाजसेवी आजाद कुमार सिंह व धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने आवास पर पांच दिवसीय संगीतमयीश्रीराम कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कथा के अंतिम दिन की कथा में आजमगढ़ की धरती से पधारे  श्री राम आसरे रामायणी महाराज जी ने श्रोताओं को बड़े ही विस्तार से कथा सुनाया, हजारों की संख्या में श्रोतागण कथा का अनुशरण करने हेतु उपस्थित थे, सभी ने बड़े ही भाव से कथा का रसपान किया। कथा के बाद बड़े ही विधि विधान से आरती-पूजन किया गया। वही लगभग 501 जरूरतमंद लोगों में कंबल का वितरण किया गया।कार्यक्रम का बहुत ही बखूबी संचालन श्यामनारायण गुप्ता द्वारा किया गया।इस मौके परअशीष सिंह उर्फ आशू, विधायक लकी यादव, शुभम सिंह, विवेक सिंह राजा, वैभव सिंह चेयरमैन बदलापुर, सन्दीप गुप्ता पत्रकार, राजेश जे0 सिंह, डॉ उत्तम गुप्ता, डॉ0मुकेश ऊमर वैश्य, साईं समर्पण ग्रुप के एम0डी0 सतीश कुमार सिंह, राकेश पाठक, दिनेश चौरसिया,सन्दीप सिंह, शनि, सौरभ, अभिषेक, श्यामनारायण सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं