रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को मिली रफ्तार, अक्षत बांटकर दिया जाएगा न्योता
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को मिली रफ्तार, अक्षत बांटकर दिया जाएगा न्योता
बनी ये रणनीति: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह चरम पर है. रामनगरी की अयोध्या अभी से कौतूहल का आभास कर रही है. वहीं अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं.राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा की तारीख आ चुकी है. विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभी से ही उत्सुकता बढ़ती जा रही है. रामनगरी की अयोध्या अभी से कौतूहल का आभास कर रही है. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला के सम्मुख पांच नवंबर को अक्षत (चावल) पूजन करेगा.
अतिथियों के स्वागत के होंगे इंतजाम वैसे तो प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उल्लास 16 से 25 जनवरी के बीच शिखर पर होगा. लेकिन इसकी शुरुआत अक्षत पूजन से होगी. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला के सम्मुख पांच नवंबर को अक्षत (चावल) पूजन करेगा. जिसमें आरएसएस के देशभर के प्रतिनिधि शामिल होंगे. जो पूजित अक्षत को अपने साथ ले जाएंगे. यही प्रतिनिधि इन्हें प्रांत मुख्यालयों तक पहुंचाएंगे. जहां इनके पूजन की तैयारी है. इसमें जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो अक्षत लेकर गांव-गांव जाएंगे. अतिथियों के आवास व भोजन के प्रबंध किए जा रहे हैं. यहां आने वाले अतिथियों के आवास व भोजन के प्रबंध किए जा रहे हैं. 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा. इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर के 4000 संत- महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर संपूर्ण रामायण का पारायण, सुंदरकांड का पारायण व भंडारे के संग यह प्राण प्रतिष्ठा उत्सव संपन्न होगा.
प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रसारण की तैयारी ट्रस्ट देश के पांच लाख गांवों में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रसारण की तैयारी कर रहा है, जिससे लोग अपने गांव से ही प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के साक्षी बन सकें.गांव-गांव में घी के दीपक जलाए जाएंगे. लोग पकवान बना कर उनका भोग लगाएंगे.प्राण प्रतिष्ठा समिति के एक सदस्य ने बताया कि चार नवंबर से अक्षत पूजन के लिए देशभर से प्रतिनिधि अयोध्या पहुंचने लगेंगे.इस आयोजन में जनप्रतिनिधि व अन्य रामभक्त शामिल
उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment