रायबरेली प्रतापगढ़ जिलाधिकारी ने तहसील सदर का किया औचक निरीक्षण
रायबरेली प्रतापगढ़ जिलाधिकारी ने तहसील सदर का किया औचक निरीक्षण
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
राजस्व के प्रकरणों का जल्द से जल्द किया जाये निस्तारण-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने राजस्व अभिलेखों की पत्रावलियों क्रमशः वरासत खसरा खतौनी आवास आवंटन कृषि आवंटन एन्टी भू-माफिया आई0जी0आर0एस0, जन्म-मृत्यु पंजीकरण धारा चौबीस एवं अड़तीस रजिस्टर आदि का अवलोकन किया उन्होने न्यायिक पेंशकर से खतौनी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और पत्रावलियों को देखा तो संज्ञान में आया कि बिना लेखपाल के बयान के ही दाखिल खारिज कर दिया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बिना लेखपाल की रिपोर्ट के कोई भी दाखिल खारिज न किया जाये और जो साक्ष्य के अभाव में खारिज किये गये है यह स्थिति ठीक नही है, इनमें लेखपालों का साक्ष्य लिया जाये इनी प्रकरणों पर लोग शिकायती पत्र देते रहते है उन्होने निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 एवं अन्य शिकायतों से सम्बन्धित जो भी पत्रावलियां है उनका अलग अलग सर्किल वाइज फाइल बनायी जाये, अगर पुनः बार-बार शिकायत प्राप्त होती है तो पहले आयी हुई शिकायतों से मिलान किया जाये, यदि शिकायतों का निस्तारण हो गया है तो इसके बावजूद भी यदि शिकायतें आये तो सम्बन्धित शिकायतकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही की जाये वर्ष 1947 से अब तक की पत्रावलियॉ प्रकरण निकलवाकर अलग अलग छॉटकर अनुरक्षित किया जाये तद्नुसार पटल सहायकों को उत्तरदायित्व देते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये यह भी निर्देशित किये कि जब तक पटल सहायक अथवा उत्तरदायी प्रभारी कर्मचारी द्वारा निस्तारण समय से सुनिश्चित न किया जाये तब तक उनके वेतन के भुगतान पर रोक लगाना उचित होगा उन्होने राजस्व प्रकरणों की विषम परिस्थिति को देखते हुये निर्देशित किया कि एक माह के समय सीमा के अन्तर्गत समस्त कार्यवाही पूर्ण करायी जाये ताकि सुधार हो सके एन्टी भू-माफिया के जो प्रकरण पाये गये है उन पर मुकदमा दर्ज कराया जाये जिलाधिकारी ने तहसीलदार एव नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वरासत से सम्बन्धित लम्बित प्रकरण को लेखपालों द्वारा दाखिल खारिज कराया जाये यदि लेखपाल द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत वरासत के प्रकरणों का निस्तारण नही किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जाये राजस्व के प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह सहित तहसीलदार एव नायब तहसीलदार उपस्थित रहे

Post a Comment