Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आज़ादी की लड़ाई की गवाह कलक्टर ऑफिस की बिल्डिंग जमींदोज़.. 194 साल पहले अंग्रेजी राज़ में हुआ था बिल्डिंग का निर्माण....

 आज़ादी की लड़ाई की गवाह कलक्टर ऑफिस की बिल्डिंग जमींदोज़.. 194 साल पहले अंग्रेजी राज़ में हुआ था बिल्डिंग का निर्माण....



UP : मुजफ्फरनगर में 194 साल पुराने ब्रिटिश शासनकाल में बने जिला कचहरी स्थित डीएम कार्यालय को जमींदोज़ किये जाने का काम शुरु हो गया।  1857 की क्रांति से लेकर 1947 की आज़ादी की जंग की मूक गवाह यह बिल्डिंग अब ध्वस्त हो जाएगी।ध्वस्तीकरण का यह कार्य ठेकेदार को अगले एक महीने में पूरा करना होगा।उल्लेखनीय है कि 194 वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर में कलक्ट्रेट का निर्माण अंग्रेजी शासन काल में कराया गया था, तभी से ही डीएम ऑफिस और इसके बगल में बना एडीएम वित्त एवं राजस्व का ऑफिस चल रहे था, यह ऑफिस जर्जर हालत में पहुंच चुका था।

कुछ दिन पहले अवकाश के दिन बारिश के दौरान डीएम ऑफिस की छत अचानक गिर गई थी। उस दिन अगर अवकाश न होता, तो कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता था। इसके बाद से डीएम दफ्तर जिला पंचायत सभागार एवं विश्राम कक्ष में चल रहा है। जबकि एडीएम वित्त एवं फाइनेंस का दफ्तर DM कंट्रोल रूम में चल रहा हैं। mandal kordinater Rajkumar Singh ki khas report

कोई टिप्पणी नहीं