सिपाही को पीटने का वीडियो वायरल, आरोपी और पीड़ित दोनों ही निलंबित
सिपाही को पीटने का वीडियो वायरल, आरोपी और पीड़ित दोनों ही निलंबित
UP : फतेहपुर में फायर स्टेशन पर अग्निशमन प्रभारी विनय तोमर द्वारा फायर मैन सिपाही विजय कुमार के साथ अभद्रता और कथित तौर पर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही को अनुशासन हीनता का दोषी मना गया। FSO द्वारा पीड़ित सिपाही और आरोपी अफसर को सस्पेण्ड कर दिया गया हैं। इससे पूर्व पीड़ित सिपाही ने वीडियो बनाते हुए बिंदकी फायर स्टेशन प्रभारी पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी । mandal kordinater Rajkumar Singh ki report
Post a Comment