Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आरोग्य भारती के परीक्षण शिविर एवं जागरूकता के कार्यक्रम में 380 बच्चे हुए लाभान्वित

 आरोग्य भारती के परीक्षण शिविर एवं जागरूकता के कार्यक्रम में 380 बच्चे हुए लाभान्वित



आज दिनांक 25 नवंबर 2023 को आरोग्य भारती लखीमपुर खीरी द्वारा पटेल क दीन्या इंटर कॉलेज में भगवान धन्वंतरि जी की जयंती मनाई गई l भगवान धन्वंतरि के पूजन अर्चन के बाद परिक्षण शिविर व जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पटेल कन्या इंटर कॉलेज के 380 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाl आरोग्य भारतीय के चिकित्सको द्वारा बच्चों को स्वस्थ रहने के विभिन्न एवं अनिवार्य उपायो को बताया गयाl आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉ अश्वनी गुप्ता व संरक्षक डॉ डी के वर्मा द्वारा सभी बच्चों को संबोधित किया गया l



बच्चों के परीक्षण के बाद विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य जी को आरोग्य भारती की पत्रिका भेंट की गईl इस कार्यक्रम में आरोग्य भारती के संगठन सचिव डॉ सुशील वर्मा जी उपाध्यक्ष डॉ रवींद्र वर्मा जी महिला कार्य प्रमुख डॉ रचना श्रीवास्तव जी श्री शिवनारायण सिंह जी कॉलेज के प्रबंधक श्री संजीव कुमार वर्मा जी प्रधानाचार्या श्रीमती रजत रेखा जी समेत  विद्यालय के समस्त कर्मचारी बंधु मौजूद रहे l

कोई टिप्पणी नहीं