Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पलिया ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा खिलाड़ियों के बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का किया गया आयोजन

 पलिया ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा खिलाड़ियों के बेल्ट  प्रमोशन टेस्ट का किया गया आयोजन



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


पलिया शहर के श्री राम लीला मैदान में ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा खिलाड़ियों के बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया।चीफ कोच प्रदीप कुमार व पलिया कोच अरुण तिवारी द्वारा खिलाड़ियों के टेस्ट लिए गए टेस्ट के आरम्भ में चीफ कोच प्रदीप कुमार द्वारा येलो बेल्ट के लिए टेस्ट दे रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।तत्पश्चात राधा रमन विश्वनाथ वृंदा अग्रिमा ने येलो बेल्ट के लिए वैष्णवी सौम्या प्रत्युषा शिवानी सृष्टि अयति मन्नत यशस्वी पार्थ अव्यांश अरायना स्तव्य गोवन वरदान गुप्ता वरदान सिंघल संतेश कुमार समर्थ गुप्ता अरनब बिस्वास भाव्या शरण्या यशस्विनी शाम्भवी दीप्ति देवांशी सचिन शौर्या गुप्ता अविरल मौर्य ने ग्रीन बेल्ट वसुधा त्रिपाठी ने ग्रीन वन अर्णव गर्ग अकांश आद्या राधिका ने ब्लू बेल्ट तथा लक्ष्मी अर्जित सिंह ने ब्लू वन बेल्ट के लिए दिए गए टेस्ट में स्टांस किक फंडामेंटल पूमसे व अटैक डिफेंस का शानदार प्रदर्शन  किया।मैदान पर बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों व खिलाड़ियों ने सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन किया।टेस्ट के पश्चात येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले  प्रत्युषा दीप्ति यशस्वी स्तव्य वरदान सिंघल गोवन राज अव्यांश श्रष्टि श्रीवास्तव को कोच प्रदीप कुमार व अरुण तिवारी को उनके अभिभावकों के साथ बेल्ट पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।लखीमपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कल्पना झा दिनेश वर्मा करन कुमार अर्णव अवस्थी प्रवर अवस्थी कुशाग्र प्रजापति अरहम अरिहंत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।दोनों प्रशिक्षकों ने सभी खिलाड़ियों को अथक प्रयास व कठोर परिश्रम करने को कहा व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं