रायबरेली अलीगढ़ श्री अग्रवाल युवा संगठन द्वारा लगाया गया दिव्यांग शल्य चिकित्सार्थ सहायक उपकरण वितरण कैंप
रायबरेली अलीगढ़ श्री अग्रवाल युवा संगठन द्वारा लगाया गया दिव्यांग शल्य चिकित्सार्थ सहायक उपकरण वितरण कैंप
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ श्री अग्रवाल युवा संगठन द्वारा दिव्यांग शल्य चिकित्सार्थ सहायक उपकरण वितरण करने का विशाल शिविर आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में आर.के.जिंदल व राजीव अग्रवाल रेमंड के द्वारा महाराज की प्रतिमा का माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन करके किया गया तत्पशचात नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से आए चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांगो को सहायक उपकरण वितरण करने का कार्य शुरू किया गया वहीं संगठन के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल जलेसर ने बताया कि यह अलीगढ़ में संगठन द्वारा प्रथम बार ऐसा शिविर है जिसका लाभ सर्व समाज के ऐसे लोगों को मिलेगा जो जन्मजात या किसी कारणवश व दुर्घटनावश अपने शरीर का कोई अंग खो चुके हैं एवं पैसे के अभाव की वजह से सहायक उपकरण लगाने में असमर्थ है संस्था के महामंत्री अभिनव अग्रवाल ने बताया कि इस द्वितीय शिविर में प्रथम शिविर में पंजीकृत किए गए दिव्यांग जन को सहायक उपकरण वितरण करने का कार्य किया गया इससे उनके जीवन शैली में परिवर्तन आएगा कार्यक्रम में लगभग दो सौ पच्चीस से ज्यादा दिव्यांगों ने सुविधा का लाभ लिया।शिविर के संयोजक प्रितेश अग्रवाल व सहसंयोजक राहुल गर्ग बीमा व सक्षम गोयल रहे इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल एड निवर्तमान अध्यक्ष राहुल जलेसर पूर्व अध्यक्ष प्रांजुल गर्ग गार्गो सी.ए.विकास अग्रवाल मार्गदर्शक प्रशांत गर्ग संदीप अग्रवाल फ्लेक्स मीडिया प्रभारी दिव्यांश अग्रवाल विवेक अग्रवाल अंकुर टिंबर भरत अग्रवाल गौरव इंटेक्स सी.ए.पीयूष और शिखर डेरी आदि सदस्य उपस्थित रहे
Post a Comment