Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस

 स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल  रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई की एक सौ निन्न्यान्नबेवीं जयंती पर श्री राम कटोरी इंटर कॉलेज व श्री महेश्वर कन्या इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी व रैली आयोजित कर स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी रेनू बाला शर्मा सरिता माहेश्वरी रमा शर्मा प्रधानाचार्या सीमा गुप्ता इंदू गौतम रिया नायक महक सक्सैना ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती व युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद व महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित करके किया  इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी रेनू बाला शर्मा ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई जी का जन्म उन्नीस नवंबर अठारह  सौ अट्ठाइस को हुआ और इनके पिता मोरोपंत ताम्बे व इनकी माता भागीरथी बाई थीं इतना ही नहीं महारानी लक्ष्मीबाई को बचपन में मनु नाम से जाता था और वह बहुत ही पराक्रमी व साहसी महिला थीं वरिष्ठ समाजसेवी सरिता माहेश्वरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महारानी लक्ष्मीबाई जी की तरह निडर होकर अपने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना रखते हुए अपने देश व समाज की सेवा में लगे रहना चाहिए उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सामान्यतःसभी काम करते हैं पर जो दूसरों प्रति परोपकार की भावना रखे वह ही स्त्री का पर्याय कहलाती है तत्पश्चात् श्री राम कटोरी इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा लोधी विहार में पैदल मार्च कर सांकेतिक रैली भी निकाली जिसका उद्देश्य छात्राओं की साहसिक क्षमताओं को बढ़ाना था इस दौरान प्रमुख रूप से महानगर मंत्री शैलेंद्र प्रजापति सहमंत्री चिराग सक्सेना प्रशांत सिंह मीडिया संयोजक चिराग भारद्वाज विपिन शर्मा पीयूष भारद्वाज शुभी लवीमुस्कानआकांक्षा आदि कार्यकर्ता एवं छात्राएं उपस्थित रहीं

कोई टिप्पणी नहीं