Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ गंगा परआधारित बनाकर हुई चित्रकला प्रतियोगिता

 रायबरेली अलीगढ़ गंगा परआधारित बनाकर हुई चित्रकला प्रतियोगिता



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



चांदनी सी बातोंसे प्रेम कुमार ने किया मंत्रमुग्ध


अलीगढ़ ब्रिलिएन्ट पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास एवं नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से पूरे देश में चल रही गंगा पुस्तक परिक्रमा यात्रा के तहत आयोजन किया गया इस आयोजन में चित्रकला प्रतियोगिता के साथ ही बच्चों को कहानी भी सुनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ साहित्यकार डॉ.प्रेमकुमार, विद्यालय प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल एवं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की प्रीतिका दुबे ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया।इस अवसर पर कहानीकार डॉ.प्रेमकुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के इस आयोजन से गंगा की अपनी विरासत को समझाने के साथ-साथ बच्चों को पुस्तकों से भी जोड़ा जा रहा है जो कि एक अत्यंत सराहनीय और जरुरी कदम है उन्होंने कहा कि प्राकृतिक शक्तियों और संसाधनों पर सभी का समान अधिकार है गंगा के विषय में उन्होंने कहा कि गंगा को हमने गंदा किया है और हम सबको ही स्वच्छ भी करना होगा पुस्तकों के विषय में उन्होंने कहा कि पुस्तकें हमें बचपन में वापस लौटाती हैं उन्होंने बाल मनोविज्ञान पर आधारित अपनी कहानी चाँदनी सी बातेंसुनाकर बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया विद्यालय से प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि पुस्तकें हमें जीवन का बड़ा अनुभव पल भर में ही प्रदान कर देती हैं इसके अलावा अच्छा पढ़ने से अच्छा सोचने और अच्छा लिखने की ओर प्रेरित होते हैं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का यह आयोजन बच्चों में पढ़ने की संस्कृति का विकास करने में सफल सिद्ध होगा नेशनल बुक ट्रस्ट की प्रतिनिधि प्रीतिका ने आयोजन के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला और बच्चों को लिखने के लिए प्रेरित किया।इसके साथ ही गंगा आपके शहर को कैसे प्रभावित करती है विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सत्तर से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्राची प्रथम विपुल कुमार द्वितीय और ऋषिका सिंघल तृतीय स्थान पर रहे।विजेताओं को ट्रस्ट द्वारा सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर सुधा सिंह डॉ.चंद्रशेखर निश्चल राम स्नेही पल्लव संतोष शर्मा अनीता शर्मा शालिनी रानी पारुल गौतम आदि मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं