Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नेशनल वेक्टर बोर्न कंट्रोल प्रोग्राम के तहत जिला मलेरिया अधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में कराई निरोधात्मक कार्यवाही

 नेशनल वेक्टर बोर्न कंट्रोल प्रोग्राम के तहत जिला मलेरिया अधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में कराई निरोधात्मक कार्यवाही




अदिती न्यूज श्री न्यूज चैनल  24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ डीएम के आदेश और सीएमओ के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे नेशनल वेक्टर बोर्न कंट्रोल प्रोग्राम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में सीएचसी लोधा के होली चौक क्वार्सी नगरीय क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही की गई इस कार्यवाही के अंतर्गत आशा के साथ हाउस टू हाउस सर्वे कर लार्वा धनात्मक पाए गए पात्रों को निस्तारित कराया गया और बुखार के मरीजों के घर तथा आसपास के घरों में फोकल स्प्रे कराया गया तथा एंटी लार्वा दवा का स्प्रे कराया गया इसके अलावा लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु जानकारी दी गई और पैंपलेट वितरित किए गएइसके अतिरिक्त बुखार में केवल पेरासिटामोल लेने झोला छाप डॉक्टरों से दवा न लेने की अपील की गई और आपातकालीन स्थिति में एक सौ आठ नंबर एंबुलेंस को कॉल करने को बताया गया इस दौरान टीम में एसएमआई जितेंद्र ऋषि के पी सिंह एलटी सचिन सीएचओ सचिन चमन आशा आशा संगिनी  इत्यादि शामिल रहे इसके अतिरिक्त असदपुर कयाम में एसजेडी हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए हेल्थ कैम्प मै डेंगू से बचाव की जानकारी देने के साथ पैंपलेट भी  वितरित किए गए इस कैम्प मै डॉ. शिमला और पार्षद निरंजन उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं