Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रामनगर,जंतु विज्ञान विभाग की शोध छात्रा कु. शालिनी को पी.एच.डी. उपाधि

 रामनगर,जंतु विज्ञान विभाग की शोध छात्रा कु. शालिनी को पी.एच.डी. उपाधि



श्री न्यूज 24

सुरेंन्द्र सैनी रामनगर संवाददाता 


पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के जंतु विज्ञान विभाग की शोध छात्रा शालिनी को उनके शोध विषय “स्टडी ऑफ़ स्टेट्स ऑफ़ चीतल और सांभर पापुलेशन इन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क इन रिलेशन टू देयर फूड प्लांट रिसोर्सेस” पर कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की गई । कु. शालिनी ने अपना शोध जंतु विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. भावना पंत के निर्देशन में पूर्ण किया । इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम. सी. पांडे, शोध निदेशक डॉ. भावना पंत तथा महाविद्यालय के अध्यापकों तथा स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं