Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अयोध्या बाइको की भिड़ंत में युवक की मौत दूसरे की हालत गम्भीर जिले के तारुन बाजार में हुई घटना

 रायबरेली अयोध्या बाइको की भिड़ंत में युवक की मौत दूसरे की हालत गम्भीर जिले के तारुन बाजार में हुई घटना



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल  रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 

तारुन बाजार कस्बे के पशु अस्पताल के सामने मंगलवार की दोपहर दो बाइको की टक्कर में एक युवक की जान चली गयी जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया  घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवकों को इलाज को तारुन सीएचसी ले जाया गया था

जहाँ मौके पर मौजूद ड़ा0 नन्हकू राम ने घायलों का प्रथम उपचार करने के उपरांत उन्हें इलाज को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया था लेकिन जिला अस्पताल पहुँचने पर बाजार निवासी सफाई कर्मी परशुराम उर्फ नंगू का बेटा अर्जुन निषाद बत्तीस बर्ष की मौत हो गयी जबकि दूसरे बाजार के ही ब्यापारी बेटे निखिल पुत्र चच्चू गुप्ता सत्रह बर्ष गम्भीर रूप से घायल है।जिसका पैर फैक्चर होना बताया गया हैं

बताया गया कि अर्जुन निषाद अपनी प्लाटिना बाइक लेकर ब्लाक में किसी कर्मचारी से मिलने की बात कहकर घर से गया था उधर ब्यापारी का बेटा निखिल गुप्ता अपनी स्पेलेंडर बाइक संख्या यूपी  सत्ताहतार सौ पिंचानंबे अपनी दुकान की तरफ बाइक से अचानक मुड़ गया तभी पीछे से बाइक लेकर आ रहे अर्जुन अपनी बाइक का संतुलन खो बैठा और उसकी बाइक ब्यापारी के बेटे की बाइक में जा टकराई  जिससे ब्यापारी का बेटा गम्भीर घायल हो गया और अर्जुन के मुंह और कान से खून बहने लगा

अर्जुन के दो बेटे विनय ग्यारह बर्ष विनीत छह बर्ष है। घटना के बाद मृतक की माँ दहाड़ मार कर घर पर रो बिलख रही थी अर्जुन के मौत होने की जानकारी उनके सफाईकर्मी पिता परशुराम निषाद उर्फ नंगू ने है दी

कोई टिप्पणी नहीं