Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मुम्बई से स्मैक लाकर युवाओं को बेचने वाले तस्कर को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

 मुम्बई से स्मैक लाकर युवाओं को बेचने वाले तस्कर को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार



श्री न्यूज 24

सुरेंन्द्र सैनी रामनगर संवाददाता


जनपद में चल रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत कालाढूंगी पुलिस ने की कार्यवाही

मुंबई से आया स्मैक तस्कर गिरफ्तार, प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग चलाया जा रहा है। बुधवार को दौराने चैकिंग को नैनीताल रोड फोरेस्ट गेस्ट हाउस से आगे मोड पर कालाढूंगी क्षेत्र में एक व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ पर कब्जे से 13.58 ग्राम मोरफीन (स्मैक) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक मुम्बई से लाकर नैनीताल में युवाओं को बेचने हेतु ला रहा था, जिससे अधिक लाभ प्राप्त कर सके परन्तु पुलिस की गिरफ्त में आ गया। 

गिरफ्तारी-

मोईन सिवानी उम्र- 36 वर्ष पुत्र युसुफ इब्राहिम सिवानी निवासी 37 अहमद मैनसन 3rd फ्लोर रूम न0 24, थाना एल0टी0 मार्ग  मुम्बई महाराष्ट्र।

बरामदगी-13.58 ग्राम मोरफीन (स्मैक)

गिरफ्तारी टीम

1- उ0नि0 गगनदीप सिंह 

2- हे0 का0 हदयेश कुमार

3- का0  अखिलेश तिवारी

कोई टिप्पणी नहीं