Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ रेट्रो टू मेट्रो की थीम पर मित्र परिवार की सदस्यों ने फिल्मी अंदाज में जमकर मचाया धमाल

 रायबरेली अलीगढ़ रेट्रो टू मेट्रो की थीम पर मित्र परिवार की सदस्यों ने फिल्मी अंदाज में जमकर मचाया धमाल



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ मित्र ग्रुप का एक और इवेंट सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसका थीम था रेट्रो टू मेट्रो था  आपको बता दें कि रैट्रो की यादें और मैट्रो की रफ्तार दोनों साथ साथ जीवन की कहानी को और बेहतर बना देती हैं जबकि इसे एक सजीली शाम के रूप में सजाया गया इस दौरान मित्र के सितारों के नाम मुख्य आकर्षण थे और फिल्मी जोड़ी परफॉर्मेंस में सभी को अपनी पसंदीदा फेमस फिल्मी जोड़ी का डांस परफॉर्मेंस रैंप वॉक जिसमें अपने मनपसंद फिल्मी कलाकर की तरह सजधजकर आना था और रैंप पर शिरकत करनी थी।वहीं बॉलीवुड स्पेशल तंबोला व साथ ही हुए बहुत सारे आकर्षक गेम्स हुए मित्र ग्रुप का उद्देश्य है ये बताना है कि वैसे तो इस दुनिया में एक भीड़ है हरदम साथ फिर भी एक खालीपन सा है जबकि इसी खालीपन को दूर करते हैं कुछ अपने और अपनों के बीच बंधे रिश्ते जो दोस्तों के रूप में मिलते हैं इस दौरान मित्र संयोजिका पूजा सोमानी ज्योति मित्तल के अलावा सह मित्र लता गुप्ता सुनीता वार्ष्णेय रश्मि सुहिरीद रोली वार्ष्णेय अलका गर्ग ने बताया कि आगे भी इसी तरह से मिलजुल कर सभी कार्यक्रम करते रहेंगे  यहां पर सभी ने अपनी परफॉर्मेंस से पुराने ज़माने की यादें ताज़ा कर दी और अपने ज़माने के मशहूर सिने जगत के कलाकारों की अदाओं को स्टेज पर अपनी बहुत ही सुंदर परफॉर्मेंस के जरिए दर्शाया इस अवसर पर रत्नेश शाह निधि अरोरा नीलम खंडेलवाल विषम झा डोली सिंपल और हर्ष अरोरा आदि मौजूद रहीं वहीं मित्र संयोजिका पूजा सोमानी व ज्योति मित्तल ने सभी का अभार जताया

कोई टिप्पणी नहीं