Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ राजेंद्र सिंह इंटरनेशन स्कूल ने जीता क्रिकेट मैच

 रायबरेली  अलीगढ़ राजेंद्र सिंह इंटरनेशन स्कूल ने जीता क्रिकेट मैच



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़  राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल एवं बालाजी क्रिकेट अकादमी के बीच चालीस ओवर का मैच खेला गया इस क्रिकेट मैच का उदघाटन स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया।वहीं बालाजी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करते हुए चालीस ओवर में सभी विकेट खो कर एक सौ उन्हासी रन बनाये जिसमें तुषार राजपूत तिरसठ रन अक्षत शर्मा बत्तीस रन और अंकित यादव का पच्चीस रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल की ओर से शिवा सैनी तीन विकेट जितेंद्र तोमर दो विकेट अथर्व वार्ष्णेय दो विकेट और अजय कुमार ने दो विकेट लिए।इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने बत्तीस ओवर में नौ विकेट खो कर एक सौ अस्सी रन बना लिए जिसमे यश वर्मा बासठ रन रोहित कुमार बत्तीस रन पवन राघव रन यथार्थ पंद्रह रनों का योगदान दियागेंदबाजी करते हुए बालाजी क्रिकेट अकादमी की ओर से ललित कुमार तीन विकेट तुषार राजपूत दो  विकेट सुंदर दो विकेट मयंक कुमार दो विकेट लिएये मैच  राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने एक विकेट से जीत  तुषार राजपूत लोकेश कांत और तरुन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं