रामनगर,तमंचे और जिन्दे कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
रामनगर,तमंचे और जिन्दे कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
श्री न्यूज 24
सुरेंन्द्र सैनी रामनगर संवाददाता
रामनगर क्षेत्र मे पुलिस ने एक युवक को एक तमंचे और जिन्दे कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।शनिवार की देर रात्री अधिकारी उ0नि0 राजेश जोशी मय कर्म0गणो द्वारा दौराने चैकिंग थाना क्षेत्रान्तर्गत शिवलालपुर चुंगी से चोरपानी की तरफ रेलवे क्रासिंग पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो पुलिसकर्मियो को देखकर भागने लगा। जिसे मौके पर पक़ड़ लिया जिसे पुलिस कर्मियो द्वारा मौके पर पकड़ लिया जिसकी जामातलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कार0 बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई)आऱ0 नं0 501/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का नाम अनीस पुत्र रहीस निवासी तेलीपुरा उम्र 23 वर्ष है।
अभि0 को समय से मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस टीम
उ0नि0 राजेश जोशी,
हे0का बलवीर सिंह
कानि0 संजय सिंह
Post a Comment