Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ औषधि चिकित्सा युक्त व प्रसाधन सामग्रियों को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण और नमूने भरे

 रायबरेली अलीगढ़ औषधि चिकित्सा युक्त व प्रसाधन सामग्रियों को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण और नमूने भरे



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ जिलाधिकारी के निर्देशन व अपर जिलाधिकारी शहर व सहायक आयुक्त औषधि अलीगढ़ मंडल के आदेशों के अनुपालन में दीपक लोधी औषधि निरीक्षक द्वारा हलाल प्रमाणन युक्त औषधि चिकित्सा युक्ति व प्रसाधन सामग्रियों का निर्माण भंडारण वितरण एवं क्रय विक्रय के संबंध में  गीतांजलि स्टूडियो मैरिस रोड अलीगढ़ का निरीक्षण किया गया  इस निरीक्षण के दौरान कोई भी हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट नहीं पाया गया व कॉस्मेटिक का एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया इसी क्रम में सिटी सेंटर मॉल अलीगढ में स्थित लुक्स सलून का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कोई भी हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट नहीं पाया गया व एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया।निरीक्षण के समय एसीएम द्वितीय संजय मिश्रा उपस्थित रहे।इसी क्रम में रेलवे रोड स्थित गर्ग श्रृंगार फर्म का निरीक्षण किया गया जहां पर भी कोई हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट नहीं पाया गया आगे की कार्रवाई में श्रृंगार पैलेस रेलवे रोड अलीगढ़ का निरीक्षण किया गया व दो नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए

कोई टिप्पणी नहीं