रायबरेली अलीगढ़ भारत विकास परिषद ने महिलाओं को किया आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित
रायबरेली अलीगढ़ भारत विकास परिषद ने महिलाओं को किया आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा ने संस्कृति माह के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में से प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सिलाई केंद्र स्वावलंबन नौरंगाबाद पर पिडिलाइट एक्सपर्ट कुंवारी मिंटू डागोर द्वारा बालिकाओं को ज्वैलरी बनाने की वर्क शॉप लगाकर उनको लाभान्वित करके किया।यहां पर इस वर्क शॉप में बालिकाओं को सिखाने के सामान की व्यवस्था सुंदरम शाखा ने की औऱ इसमें बीस बालिकाओं ने प्रशिक्षण लियाइन बालिकाओं में जिन बालिकाओं ने सर्वश्रेष्ठ ज्वैलरी बनाई थी उनको पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.नीता वार्ष्णेय द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया इसके साथ वंदे मातरम का गायन किया गया इस दौरान ज्योति मित्तल ने पुराने शादी के कार्ड से शगुन के लिफाफे बनाने सिखाए और माधवी अग्रवाल ने दिए सजाने का तरीका समझाया।वहीं डॉ. नीता वार्ष्णेय ने कहा कि इस वर्क शॉप के माध्यम से बालिकाओं को रोजगार दिलाने में मदद मिलेगी अंत में कुँ मिंटू डागोर को पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया औऱ इस कार्यक्रम में तमाम सदस्य मौजूद रहे
Post a Comment