रायबरेली कौशांबी उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए फर्ज़ी फसाने का आरोप
रायबरेली कौशांबी उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए फर्ज़ी फसाने का आरोप
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
सातों कौशाम्बी
तहसील सिराथू के अंतर्गत ग्राम चक जमीन महजूब काजीपुर के बृजलाल उर्फ ब्रजेश पुत्र दुज्जा ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम का ही कुंजीलाल पुत्र सुंदर लाल दस अक्टूबर की रात को अपनी दो पहिया वाहन से कही खुद चला गया जिसकी जानकारी उसके पत्नी को है क्योंकि जिस दिन घर से वो गया है तीन दिन अपने ससुराल में था लोगो ने इस बात की पुष्टि की ऐसा कहना शिकायत कर्ता का है उसके बाद ग्राम के ही प्रेम वा दुर्गा का कहना है कि कुंजी लाल को सिराथू में दोनों लोगो ने देखा उसके बाद भी अपहरण की शिकायत थाने में गलत तरीके से की गई है शिकायत करता बृजलाल को फसा कर परेशान करने की साजिश का आरोप लगाया जा रहा है थाने में जब की सूत्रों के अनुसार दिल्ली में बताया जा रहा है।बृजलाल का कहना है कि कुंजी लाल से उसकी कोई दुश्मनी नही सिर्फ काली माता की जमीन को नपवाने की बात कही थी बृजलाल ने बस उसी बात से थोड़ा वो नाराज था जब कि इसके अलावा कभी कोई बाद विवाद भी नही हुआ है पीड़ित ने साफ कहा है कि इस घटना से उसका कोई लेना देना नही है उपजिलाधिकारी सिराथू से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।जिस पर उपजिलाधिकारी ने एस एचो सैनी को जांच के आदेश दिए है
Post a Comment