रायबरेली उन्नाव की तीन बेटियां माहिल क्रिकेट टीम में शामिल
रायबरेली उन्नाव की तीन बेटियां माहिल क्रिकेट टीम में शामिल
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
महिला क्रिकेट टीम में शहर की तीन खिलाड़ी सत्रह नवंबर से कर्नाटक में शुरू होगी महिला क्रिकेट प्रतियोगित
जनपद उन्नाव से शेखपुरनरी में पली जानवी का नाम उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन महिला क्रिकेट टीम का ऐलान मे घोषित सोलह सदस्य टीम में शहर की तीन महिला खिलाड़ियों की जगह मिली है जिसमें जनपद उन्नाव से जानवी वर्मा पुत्री डॉक्टर महेंद्र कुमार शेखपुरनरी निवासी घोषित होने पर शेषपुर नरी मे खुशी की लहर घूम गई बारी-बारी से गांव के लोग उपस्थित होकर जानवी के पिता को बधाई शुभकामनाएं दी साथ ही साथ जानवी के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जनपद उन्नाव के नरी गांव के अगल-बगल के लोग भी बधाई एवं शुभकामनाएं देने पहुंचे खिलाड़ियों की जगह मिली है घोषित टीम सत्रह नवंबर से कर्नाटक में अपना अभियान शुरू करेगी टीम में दाहिने हाथ की बल्लेबाज आयुषी सिंह तेज गेंदबाज तनविका गुप्ता और जानवी वर्मा को रखा गया है तनविका कक्षा नव की छात्रा है आयुषी सिंह कक्षा दस में पढ़ रही है जनपद उन्नाव से जानवी वर्मा कक्षा नव में पढ़ रही हैं
Post a Comment