लखनऊ बनारस राष्ट्रपति मुर्मू होंगी काशी विद्यापीठ के पैतालीस वें दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि
लखनऊ बनारस राष्ट्रपति मुर्मू होंगी काशी विद्यापीठ के पैतालीस वें दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का पैतालीस व दीक्षांत समारोह ग्यारह दिसंबर को होना निश्चित है जिसकी मुख्य अतिथि भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी राष्ट्रपति कार्यालय से इसकी स्वीकृति भी विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गई है गौरतलब है कि राज्य विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार महामहिम राष्ट्रपति काशी विद्यापीठ में शिरकत कर रही हैं काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं काशी विद्यापीठ की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ नवरत्न सिंह ने बताया कि भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश के अन्य मंत्रीगण भी इस दीक्षांत समारोह में शिरकत कर सकते हैं विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस कार्यक्रम हेतु पुरजोर कमर कस ली है काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी द्वारा दीक्षांत समारोह के लिए गठित की गई सभी टीमों को अपना बेहतर प्रदर्शन करने के निर्देश दे दिए गए हैं और सारी टीमें आज ही से अपने कार्य में लग गई हैं आज दीक्षांत समारोह के मद्देनजर विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में केंद्रीय पुस्तकालय स्थित सभागार में सभी विभाग अध्यक्षों संकाय अध्यक्षों निदेशकों की एक मीटिंग भी रखी गई थी जिसमें सबको अपने-अपना कार्य करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं सभी विभागों में दीक्षा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत चार दिसंबर से होगी
Post a Comment