नई दिल्ली पाकिस्तानी प्रेमी को छोड़ भारत लौटी अंजू पहली तस्वीर आई सामने अटारी सीमा से हुई वतन वापसी
लखनऊ नई दिल्ली पाकिस्तानी प्रेमी को छोड़ भारत लौटी अंजू पहली तस्वीर आई सामने अटारी सीमा से हुई वतन वापसी
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
पच्चीस जुलाई को अंजू ने अपने दोस्त नसरुल्लाह से शादी की थी उनका घर खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है दोनों दो हजार उन्नीस में फेसबुक पर दोस्त बने थे
पाकिस्तान पहुंचकर अपने दोस्त नसरुल्ला से शादी करने वाली अंजू भारत लौट आई हैं वह राजस्थान के अलवर की रहने वाली हैं करीब छह महीने पहले ही अंजू पाकिस्तान तब गई थीं जब भारत में सीमा हैदर का मामला छाया था अब वतन वापसी के साथ अंजू एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं अंजू ने नसरुल्ला से निकाह किया था और अपना नाम फातिमा रख लिया था। अंजू और नसरुल्ला के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे
राजस्थान में हुई थी पहली शादी
पिछले महीने नसरुल्ला ने कहा था कि अंजू मानसिक रूप से परेशान हैं और अपने दो बच्चों को याद कर रही हैं इससे पहले पच्चीस जुलाई को अंजू ने अपने उन्नीस वर्षीय दोस्त नसरुल्लाह से शादी की थी उनका घर खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है दोनों फेसबुक पर दोस्त बने थे अंजू की पहली शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद से हुई थी उनकी एक पंद्रह साल की बेटी और छह साल का बेटा है
Post a Comment