लखनऊ उगते हुए सूरज को अर्घ देकर छठ महापर्व का हुआ समापन आस्था का बहुत बड़ा पर्व है छठ व्रत पंडित मनीष महाजन
लखनऊ उगते हुए सूरज को अर्घ देकर छठ महापर्व का हुआ समापन आस्था का बहुत बड़ा पर्व है छठ व्रत पंडित मनीष महाजन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाद दाता प्रवीण सैनी लखनऊ रायबरेली
लखनऊ में छठ व्रत करने वाली माता बहनों के लिए पंडित मनीष महाजन द्वारा की गई थी पूजन करने की जबरदस्त व्यवस्था
छठ माई का पर्व उगते सूर्य को आर्ग देकर पूर्ण हुआ अड़तालिश घंटे से निर्जल व्रत रखने वाली माता बहनों ने उगते हुए सूर्य को आर्ग देकर अपना व्रत तोरा फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन समिति के द्वारा छठ महापर्व का आयोजन न्यू हैदराबाद छठ घाट उत्तराखंड महोत्सव ग्राउंड के बगल में कई वर्षों से करती आ रही है संस्था की सचिव शर्मिला महाराज ने बताया कि हम सभी स्वयं की सहायता और अपने सहियोगियो की सहायता से छठ माई का कार्यक्रम का आयोजन करते हैं इस घाट पर जो भी मन्नत सच्चे मन से मानते हैं वह अवश्य पूर्ण होता है यह एक ऐसा व्रत है जो संपूर्ण भारत में ही नहीं अब पूरे विश्व में मनाया जा रहा है यह एक मात्र ब्रत है जो अपनी आखों से उगते हुए सूर्य भगवान को देख कर सम्पन्न होता है छठ माई सूर्य देव की बहन है जो मन्नतों की देव मानी जाती है यह व्रत पुत्र की लंबी आयु और संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है संस्था के अध्यक्ष पंडित मनीष महाजन ने बताया कि इस छठ घाट पर नगर निगम के द्वारा कोई भी कार्य नहीं कराया जाता है जब की बगल में ही पंचकर्म घाट है जहां कुछ लोग छठ पूजा करते है वहां सारे कर्मचारी लग कर काम करते है और उन्हें न्यू हैदराबाद छठ घाट पूजा स्थल की सफाई के लिए कहा जाता है तो कहते हैं ऊपर से आदेश नहीं सत्ता पक्ष इस घाट पर सफाई करने से रुकती है मैं समझ नहीं पाता हूं पूजा में भी भेदभाव क्यों भाजपा सरकार क्या सिर्फ भाजपा समर्थक को ही या भाजपा के लोगों को ही पूजा पाठ में नगर निगम के द्वारा साफ सफाई करने का आदेश देती है,,संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था की और से भजन संध्या सुबह की चाय घाट की मनोहर सजावट पार्किंग की उत्तम व्यवस्था पुलिस प्रशासन के बैठने के लिए पंडाल की सुंदर व्यवस्था कराई गई,,तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को साल दे कर के सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्ग की से आए राजित राम प्रजापति गोरखपुर से विकास श्रीवास्तव तथा अपने साहियोगी मुकेश महाराज विकी महाजन आदर्श सूरज राजकुमार ओझा संजय अग्रवाल अशोक शुक्ला छठ पूजा समिति के सभी सदस्यों का दिल से धन्यवाद किया और अगले वर्ष और धूम धम से पूजा किया जाएगा
Post a Comment