रायबरेली अलीगढ़ धूमधाम से निकाली गयी महाकाली संघ की विशाल शोभायात्रा
रायबरेली अलीगढ़ धूमधाम से निकाली गयी महाकाली संघ की विशाल शोभायात्रा
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
शोभा यात्रा में केदारनाथ का डोला रहा आकर्षण का केंद्र
अलीगढ़ श्री महाकाली संघ सराय हकीम बगीची श्री नीलकंठेश्वर महादेव सराय लवरिया द्वारा प्राचीन हनुमान मंदिर सराय हकीम के मुख्य बाजार से श्री महाकाली संघ की विशाल शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गयी यहां शोभायात्रा में सर्व प्रथम प्रात: ग्यारह बजे माता महाकाली का स्वरूप पूजन किया गया जो कि श्री भूतेश्वर काली अखाड़ा से नीरज काली का पूजन किया गया एवं श्री नीलकंठेश्वर महादेव बगीची से लालू काली का पूजन किया गया।इस दौरान दोनों काली के स्वरूप तलवारबाजी का प्रदर्शन करती हुयी मेला में शामिल हुयी जिसमें श्री महाकाली संघ मेला के अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय ने बताया कि एक सौ सत्रह साल पुरानी माता महाकाली की विशाल शोभायात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बडे ही धूमधाम से निकाली गयी जो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह शोभायात्रा सराय हकीम के मुख्य बाजार प्राचीन हनुमान मन्दिर से निकाली गयी।मेला के दौरान सभी अतिथियों का सम्मान समारोह मेला प्रारंभ होने पर सांय साढ़े पांच बजे सराय हकीम बाजार हनुमान मंदिर के सामने राज फर्नीशिंग पर किया गया वहीं श्री महाकाली संघ मेला संयोजक भाजपा नेता संजय गोयल ने कहा कि मेला में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम महापौर प्रशांत सिंघल शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा छर्रा विधायक रवेन्द्रपाल सिंह एमएलसी विधायक मानवेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व महापौर शकुन्तला भारती पूर्व महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन गुप्ता मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा संदेश राज, अभिषेक डोकरा व शहर के सभी जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में उपस्थित हुये इधर श्री महाकाली संघ मेला के मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त ने बताया कि श्री महाकाली संघ की शोभायात्रा बगीची श्री नीलकंठेश्वर महादेव सराय लवरिया से काली स्वरूप का पूजन कर प्रारंभ हुआ औऱ विशाल शोभायात्रा सराय हकीम स्थित मुख्य बाजार प्राचीन हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुयी बारहद्वारी पत्थर बाजार मिरीमल की प्याऊ मामू भांजा होते हुए गांधी पार्क से दूबे पड़ाव स्थित से धर्मसमाज महाविद्यालय होते हुए अचल ताल रामलीला मैदान पर समापन हुयी शोभायात्रा में केदारनाथ बाबा की झांकी सभी का मनमोहा औऱ भगवान कृष्ण की सखियों ने जमकर डांडिया नृत्य किया साथ ही हापुड़ दिल्ली व मेरठ के बैंडों ने अपनी धुन पर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया आयोजन में श्री महा काली संघ मेला के अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय राज फर्नीशिंग मेला संयोजक औऱ भाजपा नेता संजय गोयल राजीव गोयल सहसंयोजक मनोज टीडी संजीव कुमार महामंत्री धीरज वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष दीपक साबुनमेला इंचार्ज चंदन वार्ष्णेय स्वागत अध्यक्ष किशोर कुमार मेला मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त हर्षद हिन्दू प्रवीण आरटीओ सुनील वार्ष्णेय औऱ शिवा वार्ष्णेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Post a Comment