रायबरेली अयोध्या बड़ी संख्या में सरयू में नाव चलाने वाले नाविको ने नाव का संचालन बंद कर किया प्रदर्शन
रायबरेली अयोध्या बड़ी संख्या में सरयू में नाव चलाने वाले नाविको ने नाव का संचालन बंद कर किया प्रदर्शन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
सरयू नदी में वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट का मामला सैकड़ो गोताखोर और नविको ने नाव को बंद कर किया प्रदर्शन गोताखोरों का आरोप- पहले हमारी दुकान छीनी अब जीवन यापन का आखिरी धंधा नाव को भी बंद करने की हो रही है तैयारी पुश्तों से गुप्तारघाट पर निषाद समाज के लोग नाव चला कर अपने परिवार का कर रहे हैं भरण पोषण निषाद समाज का सरकार बनाने में अहम रोल लेकिन मांगे ना पूरी हो तो इस बार करेंगे दो हजार चौबीस चुनाव का बहिष्कार बाढ़ में भी निषाद समाज के लोग नहीं भेजेंगे अपनी नाव यदि सपोर्ट एडवेंचर बोट नहीं हटाई गई तो होगा बड़ा आंदोलन।मुख्यमंत्री से मिलकर होगी इसकी शिकायत कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से भी दूरभाष के माध्यम से गोताखोरों ने समस्या के की शिकायत कल स्पोर्ट एडवेंचर बोट पलटने से हुआ था हादसा स्थानीय नविको और गोताखोरों ने बोट सवार और चालक को सकुशल था बचाया
Post a Comment