Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली मिर्जापुर पानी की किल्लत से परेशान होकर ग्राम वासियों ने किया प्रदर्शन हर घर जल योजना के पानी के टंकी पर किया प्रदर्शन

 रायबरेली मिर्जापुर पानी की किल्लत से परेशान होकर ग्राम वासियों ने किया प्रदर्शन  हर घर जल योजना के पानी के टंकी पर किया प्रदर्शन



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


 पानी जल्द से जल्द चालू करवाने की सरकार से की मांग


मीरजापुर: विन्ध्याचल के घमहापुत ग्राम सभा क्षेत्र में लगातार चल रही पानी की किल्लत से तंग आकर गांव वालों ने सोमवार की दोपहर में हर घर जल योजना के पानी के टंकी पर किया प्रदर्शन गांव वालों की मांग की जल्द से जल्द अपनी चालू किया जाए ताकि उन लोगों को इस भारी पानी की किल्लत से निजात मिल सके ग्राम वासियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हर घर जल योजना के अंतर्गत हमारे गांव में एक  वर्ष से पूर्व ही पानी का टंकी बनवा दिया गया है और पानी की पाइप पर भी डाल दी गई है लेकिन हम लोग लगभग साल भर से इंतजार कर रहे हैं कि हमारे घरों में पानी आएगा अब आएगा तब आएगा लेकिन आज तक पानी नहीं चालू हुआ बताते चलें कि गांव में कुछ चापाकल हैं जो कि अब वह भी धीरे-धीरे पानी छोड़ने जा रहे हैं जिससे कि गांव में पानी की किला दिन पर दिन बढ़ती ही चली जा रही है जिससे ग्राम वासियों ने रविवार की दोपहर तांगा कर हर घर जल योजना द्वारा बनाए गए अर्ध निर्माण अधिनियम पानी की टंकी पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से पानी को जल्द से जल्द गांव में चालू करने की मांग की इस दौरान सैकड़ो की संख्या में घमहापुर ग्राम सभा के निवासी मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं