रायबरेली अलीगढ़ राजौरी में आतंकियों से लोहा लेता हुआ अलीगढ़ का लाल हुआ शहीद
रायबरेली अलीगढ़ राजौरी में आतंकियों से लोहा लेता हुआ अलीगढ़ का लाल हुआ शहीद
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
आठ दिसंबर को सजना था सेहरा
अलीगढ़ राजौरी में आतंकियों से लड़ता हुआ अलीगढ़ का बेटा सचिन शहीद हो गया आपको बता दें कि सचिन लौर अलीगढ़ के टप्पल इलाके के नगरिया गौरोला का रहने वाला था और पिछले दिवस अंतिम समाचार मिलने तक हालांकि अभी मृतक के शव का परिजन इंतजार कर रहे थे वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और इलाके में शोक की लहर है साथ ही बलिदानी जवान सचिन का सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा खास बात ये है आठ दिसंबर को सचिन के सिर पर सेहरा सजना था सूत्रों की मानें तो अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव नगरिया गोरला के सेवा के जवान सचिन राजोरी मुठभेड़ में आतंकियों से लोहा लेते हुए बलिदान हो गए और गुरुवार को इस बलिदानी के परिजनों को इस अनहोनी की जानकारी मिली तो घर और इलाके में चीख पुकार मच गई जानकारी मिली है कि राजौरी के कालाकोट के बाजिमाल में बुधवार को हुई मुठभेड़ में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के नौ पैरा कमांडो रेजिमेंट के दो अधिकारियों सहित चार जवान शहीद हो गए इसमें नगरिया गोरोला के पैरा कमांडो सचिन भी शामिल है जिसकी उम्र महज चौबीस साल है वहीं सचिन की मौत की खबर सुनते ही परिजन भी बेसुध हो गए और आस पास गांव के लोग बलिदानी सचिन के घर पहुंच गए परिजनों के अनुसार सचिन लौर का बड़ा भाई विवेक लौर नेवी में है व सचिन लौर बीस मार्च उन्नीस को आर्मी में भर्ती हुए थे और दो हजार इक्कीस में स्पेशल फोर्स में कमांडो बन गए इस समय राजौरी के पैरा टू रेजीमेंट में तैनात थे सचिन की आठ दिसंबर को शादी थी जो मथुरा के माट निवासी युवती से शादी तय हुई थी इसकी तैयारी चल रही थी और घर में खुशियों का माहौल था इस दौरान राजौरी में मुठभेड़ से पहले सचिन ने बड़े भाई विवेक से फोन पर बात की थी और कहा था कि सब कुछ ठीक है और ऑपरेशन चल रहा है।इसके बाद भाई को फ्री होकर बात करने के लिए कहा और इसके बाद फिर बात नहीं हुई और दुखद खबर सामने आई यहां पर सचिन के पिता रमेश चंद खेती करते हैं और इस दुखद खबर से मां भगवती देवी और पिता रमेश का बुरा हाल है जबकि शुक्रवार को बलिदानी सचिन का पार्थिव शरीर टप्पल पहुंचा
Post a Comment