Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ एक और नेत्रदान व देहदान कराकर भेजा हाथरस आयुर्वेदिक मैडिकल कॉलेज

 रायबरेली अलीगढ़ एक और नेत्रदान व देहदान कराकर भेजा हाथरस आयुर्वेदिक मैडिकल कॉलेज



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ देह दान कर्त्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ.एस.के.गौड़ के पास पिछले दिवस सियाराम वृद्धाश्रम अध्यक्ष सत्य देव शर्मा का फोन आया कि पिचहतर वर्षीय नत्थी लाल का नेत्र व देह दान होना है  इसके बाद डॉ.गौड़ ने तुरन्त जे.एन. मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के मुहम्मद साबिर से सम्पर्क किया  इसके बाद उन्होंने अविलम्ब टीम भेजकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक नेत्रदान हो गया,जिससे दो लोगों की जिंदगी रोशन होगी  वहीं डॉ.गौड़ ने प्रेम रघु आयुर्वेदिक मैडिकल कॉलेज हाथरस के डॉ.भरत शर्मा को देह दान हेतु सूचित किया और उन्होंने बिना देरी किए एम्बुलेंस भेज दी।इस प्रकार सफलतापूर्वक देह दान भी हो गया। इस अवसर डॉ.गौड़ ने एकत्रित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाकि निराश्रित व्यक्ति ने एकादशी के दिन जाते जाते दो लोगों की जिंदगी रोशन तो की साथ ही अच्छे चिकित्सक बनाने में  सहयोगी सिद्ध हो गए जबकि यही सीधा रास्ता है कि मरणोपरांत भी आप जीवित रह सकते हैं  इस दौरान यहां पर सुरेश चन्द्र गर्ग बालाजी अजय राणा,डॉ.रोहित कुमार डॉ.ए.के. अमिताव डॉ.जिया सिद्दीकी डॉ. मुहम्मद शाकिब डॉ.अम्मारा फरहत डॉ.अभिषेक कुमार मुहम्मद फरहान खान मुहम्मद शमीम बीपी पाठक सुनीता अजय बाबू शर्मा सूबेदार सिंह राघव और सुनीता मुख्य रूप से उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं