भारत की तरफ से फिलिस्तीन को फिर मानवीय मदद... खाद्य सामग्री और दवाइयों की दूसरी खेप मिस्र के लिए रवाना
भारत की तरफ से फिलिस्तीन को फिर मानवीय मदद... खाद्य सामग्री और दवाइयों की दूसरी खेप मिस्र के लिए रवाना
फिलिस्तीन पर इज़राइल के हमले के चलते खाने-पीने के सामान और दवाईयों की कमी से जूझ रहे फलस्तीनियों के लिए दूसरी बार भारत ने मानवीय मदद भेजी है। गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन से रविवार सुबह भारतीय सी-17 परिवहन विमान ने 32 टन दवाइयां और राहत सामग्री लेकर मिस्र के अल-अरिश हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी। भारत ने इससे पहले भी फलस्तीनियों के लिए करीब 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत भेजी थी।विदेश मंत्री एस जयशंकर
@DrSJaishankar
ने सुबह 11 बजे एक्स प्लेटफार्म पर हिंडन वायुसेना स्टेशन के अंदर सी-17 ग्लोबमाटर विमान में राहत सामग्री रखने की तस्वीरें शेयर कीं। राहत सामग्री की सभी पैकिंग पर भरतीय तिरंगा बना है। भारत की फलस्तीनियों को यह दूसरी बार मदद भेजी गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पूर्व में ही फलस्तीन को मानवीय तौर पर राहत सामग्री पहुंचाने की बात कही थी। 32 टन राहत सामग्री में दवाइयां और उनके उपकरण व अन्य सामान है।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment