Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता

 रायबरेली अलीगढ़ धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़  महानगर के धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ़ में एक प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसका उदघाटन प्रबंधक संजय कुमार गोयल और प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने किया इस खेलकूद प्रतियोगिता में  फ्रॉग रेस ब्रेन गेम नंबर खोज बॉडी पार्ट्स म्यूजिकल चेयर लेमन स्पून रेस सहित सभी खेलकूद प्रतियोगिताओं में जूनियर विंग नर्सरी से पांचवी क्लास तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।वहीं प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी इस दौरान प्रतियोगिता में प्रबंधक संजय कुमार गोयलप्रबंध समिति के सदस्य उपेंद्र कुमार अग्रवाल प्रधानाचार्या रचना गुप्ता हेडमिस्ट्रेस पूजा जैन अनुशासन अधिकारी पुष्कर वार्ष्णेय खेल प्रभारी प्रदीप रावत खेल प्रशिक्षक रजनीश जैन गौरव राजपूत एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें है

कोई टिप्पणी नहीं