Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ बारात घर के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर इक्कीस नवंबर को दिया जाएगा नगर आयुक्त को ज्ञापन-विक्रम जीनवाल

 रायबरेली अलीगढ़ बारात घर के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर इक्कीस नवंबर को दिया जाएगा नगर आयुक्त को ज्ञापन-विक्रम जीनवाल



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम जीनवाल ने नौरंगाबाद वाल्मीकि बस्ती के वरिष्ठ समाजसेवी सुनील चौहान वाल्मीकि के आहवान पर नौरंगाबाद वाल्मीकि बस्ती की बारात घर का निरीक्षण किया जहां अनेक समस्याओं का अंबार मिला इसको लेकर इलाके के लोगों में काफी रोष है औऱ यहां महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम जीनवाल ने कहाकि बारात घर की स्थिति बहुत ही दयनीय हुई पड़ी है औऱ इन परिस्थितियों में वाल्मीकि समाज के व्यक्ति अपनी बहन बेटियों की शादी विवाह अन्य जैसे कार्यक्रमों को किस तरह कर सकते हैं उसकी स्थिति बहुत ही खराब हुई पड़ी है विक्रम जीनवाल ने कहा कि बारात घर की हालत को देखकर वे काफी आहत हैं और कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है इतना ही नहीं महर्षि वाल्मीकि सेना का प्रतिनिधिमंडल अलीगढ़ नगर निगम नगर आयुक्त  के समक्ष नौरंगाबाद वाल्मीकि बस्ती के बारात घर के सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग को लेकर मंगलवार इक्कीस नवंबर को बारह बजे ज्ञापन देंगे एवं नौरंगाबाद बाल्मीकि बस्ती की समस्याओं से अवगत कराएंगे इस मौके पर बदन सिंह संदीप करोतिया देवेंद्र वाल्मीकि विशाल वाल्मीकि शिवम चौहान आकाश  अरविन्द वाल्मीकि आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं