रायबरेली अलीगढ़ जिले का नाम हरिगढ़ किए जाने की कवायद के बाद भाजपा नेताओं ने जताया महापौर व पार्षदों का आभार
रायबरेली अलीगढ़ जिले का नाम हरिगढ़ किए जाने की कवायद के बाद भाजपा नेताओं ने जताया महापौर व पार्षदों का आभार
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ नगर निगम के बोर्ड अधिवेशन में सर्व सहमति से समस्त पार्षदों द्वारा तथा विशेष सहयोग अलीगढ़ महानगर के महापौर प्रशांत सिंघल के प्रस्ताव से अलीगढ़ महानगर को अब लोग हरिगढ़ महानगर से जानेंगे तथा अलीगढ़ को हरिगढ़ के प्रस्ताव को पास होने पर भाजपा नेता राहुल चेतन औऱ भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता ने अलीगढ़ के महापौर का भव्य स्वागत किया वहीं भाजपा नेता राहुल चेतन ने कहा कि पूर्व से ही जनपद वासियों की यह मांग रही है कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ हो जाए,जोकि पूर्व में कभी हरिगढ़ था जबकि महापौर प्रशांत सिंघल ने बोर्ड अधिवेशन में समस्त पार्षदों की सहमति से सदन में पास कराया उसके लिए उनका बहुत-बहुत आभार तथा पूरे शहर में हरिगढ़ नाम के प्रस्ताव को पास होने के बाद पूरे शहर में खुशी की लहर है औऱ उसके लिए महापौर प्रशांत सिंघल व समस्त पार्षद आभार व धन्यवाद के पात्र हैं भारतीय जनता पार्टी के के मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता ने कहा कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ होने पर महापौर प्रशांत सिंघल बधाई के पात्र हैं व इसके लिए समस्त हरिगढ़ नाम को चाहने वालों की ओर से यह मांग करने वालों की ओर से महापौर प्रशांत सिंघल का हार्दिक आभार प्रकट करते हैंइस दौरान भाजपा नेता राहुल चेतन राजेंद्र चौहान आदि लोग स्वागत के कार्यक्रम में उपस्थित रहे
Post a Comment