Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव संपन्नसुभाष हाउस ने जीती ट्राफी

 रायबरेली वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव संपन्नसुभाष हाउस ने जीती ट्राफी



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार अजीत सिंह सालोन रायबरेली

 

सलोन रायबरेली   न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोन में आज त्रि-दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ उक्त अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने  पदक हासिल करते हुए बहुत खुश दिखे आज विद्यालय परिसर में इंटर हाउसेज वार्षिक स्पोर्ट्स मीट दो हजार तेईस चौबीस का पुरस्कार वितरण समारोह  आयोजित  किया गया  करीब तीन दर्जन से भी अधिक खेलों में टग आफ वार और कबड्डी के रोमांचक मुकाबलों में 'स्पोर्ट्स मीट' का चरम उत्कर्ष दिखा आयोजन का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों उपजिलाधिकारी सलोन आशुतोष राय  तहसीलदार श्रीमती प्रज्ञा द्विवेदी  श्याम कुमार पाल प्रभारी निरीक्षक सलोन  आर्मी के पूर्व कमांडर   महेन्द्र कुमार एवं उत्तर प्रदेश की टीम के पूर्व प्रशिक्षक उत्तम कुमार एवं मुख्य अतिथि  इंद्रेश विक्रम सिंह अध्यक्ष न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप आफ स्कूल्स विद्यालय के संस्थापक प्रबंध निदेशक डॉ ०  शशिकांत शर्मा जी तथा संयुक्त प्रबंधिका डॉ० श्रीमती रश्मि शर्मा के बैज अलंकरण एवं बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से से हुआ  समस्त सम्मानित अतिथियों को विद्यालय की हेड गर्ल मानसी गुप्ता' एवं हेड ब्वाय आदित्य प्रताप सिंह द्वारा  'गाड आफ आनर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को रोचकता प्रदान करते हुए प्राइमरी  जूनियर व सीनियर विंग की छात्राओं द्वारा विविध तरह के आकर्षक गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए  इस क्रीडा प्रतियोगिता में  सुभाष हाउस   एक सौ दस अंकों के स्कोर के साथ प्रथम स्थान हासिल करते हुए विजेता और एक सौ दोअंकों का स्कोर प्राप्त कर राधाकृष्णन हाउस  उपविजेता रहे पुरस्कार वितरण के इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि डॉ० शर्मा ने अपने अभिभाषण में खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए  कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन को अनुशासित और उल्लासमय बनाते हैं साथ ही टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरणा भी देते हैं इसलिए बच्चों को विविध प्रकार के खेलों  के प्रति जागरूक किया जाना जरूरी है इस मौके पर न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल महराज गंज रायबरेली के प्रधानाचार्य राजीव सिंह जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही समारोह के समापन की उद्घोषणा करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा सभी सम्मानित आगंतुकों के प्रति आभार एवं सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया पुरस्कार वितरण समारोह के इस कार्यक्रम  को अपने कुशल संचालन द्वारा  संचित गुप्ता और सौम्या गुप्ता मैम ने नई ऊंचाई प्रदान की

कोई टिप्पणी नहीं