Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आंवला वृक्ष का पूजन व एक सौ आठ परिक्रमा की गई

 आंवला वृक्ष का पूजन व  एक सौ आठ परिक्रमा की गई



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली


अवस्थी ज्योतिष संस्थान माँ पीताम्बरा पीठ पर हुआ आयोजन


अलीगढ़ अक्षय नवमी के अवसर पर आंवला वृक्ष का पूजन विधि विधान से किया गया वहीं अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों  ने आंवला वृक्ष का पूजन वैदिक रीति रिवाज एवं विधि विधान से संपन्न करवाया। इस दौरान अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने आंवला वृक्ष के पूजन का महत्व बताया और कहा कि अक्षय नवमी में आंवला वृक्ष के पूजन करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है और गोदान के बराबर का पुण्य फल प्राप्त  होता है और आंवला वृक्ष विष्णु स्वरूप होता है इसके बाद सभी सदस्यों ने आंवले वृक्ष का पूजन व एक सौ आठ परिक्रमा लगाई और आंवले वृक्ष के पास ब्राह्मणों को बैठाकर भोजन कराया और दक्षिणा व वस्त्र भेंट किया गया इस अवसर पर यहां अजय शुक्ला ऊषा चौहान मंजू अवस्थी वैष्णवी कनिका अवस्थी चंचल वार्ष्णेय और सारांश अवस्थी शामिल हुए

कोई टिप्पणी नहीं