रायबरेली अलीगढ़ साथा चीनी मिल संघर्ष मोर्चा ने बैठक में बनाई आन्दोलन की रणनीति
रायबरेली अलीगढ़ साथा चीनी मिल संघर्ष मोर्चा ने बैठक में बनाई आन्दोलन की रणनीति
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ साथा चीनी मिल संघर्ष मोर्चा के किसानों ने साथा चीनी मिल पर एक आवश्यक बैठक की जिसकी अध्यक्षता पृथ्वी सिंह ने की जहां सूचना पर पहुंचे मुख्य गन्ना अधिकारी बृजेश पराशर पहुंचे तो उन्हें भी किसानों ने अपने बीच बिठा लिया जिसकी सूचना पर जिला गन्ना अधिकारी डॉ.सुभाष यादव किसानों के मध्य पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया किन्तु गन्ना किसानों की समस्या का कोई समाधान उनके पास नहीं था बैठक में डॉ.शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि अलीगढ़ के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवम प्रभारी मंत्री गन्ना मंत्री के सामने चीनी मिल की समस्या को पिछले छह वर्ष से अलीगढ़ का किसान समय-समय पर उठाता रहा है क्योंकि गन्ने की फसल ही एकमात्र किसान की समृद्धि के लिए आवश्यक है एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चिन्ता किसानों की आय दो गुनी करने की सोच को नई चीनी मिल स्थापित कर के ही किया जा सकता है किंतु बजट में नई चीनी मिल की घोषणा हुए नव महीने बीत जाने के बाबजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि नई चीनी मिल पर अक्टूबर में कार्य प्रारंभ कर देने का वायदा गन्ना मंत्री ने किसानों से किया था वहीं
मनोज कौशिक ने कहा कि यदि साथा में नई चीनी मिल का कार्य जल्द से जल्द शुरू नहीं किया गया दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव में किसान भाजपा को वोट नहीं देगाप्रमेंद्र राना ने कहा कि नई चीनी मिल के लिए बजट स्वीकृत हुए नव महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्य प्रारंभ नही हुआ इसलिए उन्हें रोड पर लड़ाई लड़ने की रणनीती बनानी चाहिए अजीतसिंह ने कहा कि अबकी बार आंदोलन जब तक चलाया जाएगा तब तक कि चीनी मिल पर कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता जिसके लिए पर्याप्त मात्रा धन संग्रह किया जा चुका है और जरूरत पड़ी तो किसान पुनः सहयोग के लिए तैयार है विकास राजपूत ने कहा कि अलीगढ़ की चीनी मिल के बंद होने से किसानों को बड़ी समस्या से जूझना पड़ता है और पूर्व के वर्षो में कड़कड़ाती ठंड में गन्ना डालने गए किसान की मृत्यु हो गई पर्ची कम मिलने के कारण किसान का लेबर खर्च बहुत बढ़ गया है और गैंहू की बुबाई भी समय पर नहीं हो पाती जिससे आर्थिक हानि भी होती है किसानों ने बैठक में निर्णय लिया कि सभी लोग जिलाधिकारी को प्रभारी मंत्री एवम गन्ना मंत्री के नाम ज्ञापन देंगे जिस पर जएलजिला गन्ना अधिकारी ने जिलाधिकारी की व्यस्तता का हवाला दिया और कहा कि इस ज्ञापन को मंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा व सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा जिससे जल्द से जल्द चीनी मिल पर कार्य प्रारंभ हो सके इस दौरान चीनी मिल संघर्ष मोर्चा के किसान रविवार को सभी पुनःअपनी समस्या रखेंगे उसके बाद सड़क पर आन्दोलन की तैयारी की जाएगी बैठक में रोबी ठाकुर कुसुम सिंहदेवराज सिंह,अजीत पाल सिंह रवेंद्र पाल सिंह ओमवीर सिंह कुशवाहकौशल ठाकुर अनिल कुमार सिंह प्रमोद कुमार सिंह हरेंद्र पाल सिंह नाम प्रकाश मोहित कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे
Post a Comment