Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पलिया ब्लॉक सभागार में प्रत्येक ग्राम पंचायत सभी महिलाओ एवं बच्चो की सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु महिला सभा तथा बाल सभा की बैठक एवं क्रियान्वयन का आयोजन किया गया

 पलिया ब्लॉक सभागार में प्रत्येक ग्राम पंचायत सभी महिलाओ एवं बच्चो की सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु महिला सभा तथा बाल सभा की बैठक  एवं क्रियान्वयन का आयोजन किया गया



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़ 

राजू सिंह

पलिया कलां



आपको बताते चले की पालिया ब्लॉक की वी डी ओ संगीता यादव के निर्देशन मे

पलिया ब्लॉक सभागार मे 

प्रत्येक ग्राम पंचायत सभी महिलाओ एवं बच्चो की सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु महिला सभा तथा बाल सभा की बैठक एवं क्रियान्वयन का आयोजन किया गया जिसमे महिला सभा तथा बाल सभा का संचालन हुआ जिसके सन्दर्भ मे कार्यक्रम के संचालक डॉ अनिल कुमार द्विवेदी मंडल सलाहकार बाल संरक्षण व यूनिसेफ के स्टेट कंसलटेंट  अर्पिता पाल,सेकेट्री अमित कुमार वनवासी सेवा संस्थान ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक आयोजन के कार्यक्रम में चर्चा की।इस बैठक के दौरान  पंचायत सहायक व ग्राम प्रधान आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा समूह की  महिलाओ ने बच्चों से जुड़ी सामाजिक व्यवस्थाओं की निगरानी. जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य पंचायत पर बाल विवाह बाल श्रम जैसी व बाल शोषण हिंसा को रोकने की जागरूकता  इसके साथ ही बच्चों के लिए सुरक्षित व सुविधाजनक वातावरण का निर्माण  बाल अधिकार के प्रति सजग एवं जागरूक ग्राम सभा  जिसके अंतर्गत आने वाले बच्चो के मूल अधिकार व उनके निर्णय की भागीदारी को जान सके और उनसे बातचीत कर सके इस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया की बाल अधिकारों पर सक्रिय एवं जवाबदेह पंचायत मे जीवन रक्षा का अधिकार, संरक्षण का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार, साथ ही बच्चों को बेचने जैसी सामाजिक बुराइयाँ ना हो बच्चो के लिए विद्यालय मे स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जाये इस पर सदस्यो को विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे मे बताया बच्चो के अनुकूल ढाँचागत विकास की व्यक्तिगत चर्चा का विस्तार करते हुए तीसरी महिला सभा का आवश्यकता व समस्याओं की पहचान पोषण जन योजना के अभियान के दौरान हर माँह की पोषण किट वितरित करने को कहा साथ ही वर्तमान मे महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई साथ ही पुलिस इकाईयो की सदस्यता  को गठित कर उनकी सुरक्षा को लेकर उनसे जुड़ी समस्याओं का जल्द ही  निस्तारण  करने को प्रेरित किया चौथी महिला सभा के सन्दर्भ मे अवगत करातें हुए बताया की शिक्षा कौशल व स्वास्थ्य की सेवाएं निरंतर मिलती रहे इससे कोई महिला व किशोरी वालिका वंचित न रहे.इन सभी आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर पलिया तहसील के पांच ग्राम पंचायत मे 27 नवंबर को बाल आयोजन होगा।जिसमे मुख्य ग्राम पंचायत मझगई मलिनिया सरखना पूरब विष्णु पर चौरी कलां त्रिकोलिया सम्मिलित है

कोई टिप्पणी नहीं