रायबरेल वाराणसी में सोलह दिन से लापता गूंगी बच्ची का नही लगाकोई सुराग कमिश्नरेट पुलिस के हाथ खाली
रायबरेल वाराणसी में सोलह दिन से लापता गूंगी बच्ची का नही लगाकोई सुराग कमिश्नरेट पुलिस के हाथ खाली
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
वाराणसी एक नवंबर को शाम पांच बजे तपोवन आश्रम नक्खी घाट निवासी छोटेलाल शर्मा व रिंकू कुमारी की दस वर्षीय गुंगी बच्ची पायल शर्मा घर से निकली तो दोबारा घर वापस न आ सकी बच्ची की गुमशुदा की सूचना मां रिंकू कुमारी ने दो नवंबर को जैतपुर थाने में दर्ज कराई लेकिन गुमशुदगी के सोलह दिन बाद भी जैतपुरा पुलिस बच्ची के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं कर पाई है इधर बच्ची की तलाश में दर-दर की खांक छान रहे मां _बाप ने बताया कि जब से हमारी पायल गायब हुई है हम रात_ दिन उसकी खोजबीन कर रहे हैं गली-गली जाकर उसकी फोटो लोगों को दिखाकर पूछ रहे हैं और प्रतिदिन पुलिस से भी बच्ची को ढूंढने के गुहार लगा रहे हैं पर अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली इस संबंध में जैतपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर व मामले के विवेचना अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची को ढूंढने के लिए हमारे सारे तंत्र सक्रिय हैं जलालीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास सीसीटीवी फुटेज में उसको देखा भी गया पर उसके बाद रेलवे स्टेशन से लगायत अन्य किसी कैमरे में उसकी कोई झलक नहीं मिली उन्होंने बताया कि गुमशुदगी की सूचना डीसीआरबी से लगायत हर जांच एजेंसी को भेज दी गई है पर अब तक बच्ची के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है जबकि रेलवे क्रॉसिंग व रेलवे स्टेशन के आसपास बच्चों को चुराने वाले कई गिरोह सक्रिय रहते हैं जिनकी गिद्ध दृष्टि हमेशा ऐसे बच्चों पर लगी रहती है ऐसे में पुलिस को संवेदनशीलता दिखाते हुए इस गूंगी बच्ची के खोजबीन में तेजी के साथ बच्चा चोर गैंग पर सख्ती करके बच्ची को बरामद करने में देर नहीं करनी चाहिए
Post a Comment