Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ कुछ घंटों के भीतर दो बड़े रेल हादसे दरभंगा के बाद अब बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में लगी

 लखनऊ  कुछ घंटों के भीतर दो बड़े रेल हादसे दरभंगा के बाद अब बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में लगी 



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ रायबरेली 


उत्तर प्रदेश के इटावा में बड़ा रेल हादसा हुआ है. दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई अगलगी की ये घटना ट्रेन के एस छह कोच की है. इस हादसे में उन्नीस रेल यात्री घायल हुए हैं हादसे के शिकार होने वाले रेल यात्री छठ पूजा में शामिल होने के लिए बिहार और यूपी के अलग-अलग जिलों में जा रहे थे जख्मी होने वाले लोगों में दो पूर्वी यूपी और एक राजस्थान का यात्री शामिल है

जख्मी हुए ग्यारह रेल यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है वहीं  आठ रेल यात्रियों को मुख्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ट्रेन की एस छह कोच में किन कारणों से आग लगी है आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है घटना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक की है

कोई टिप्पणी नहीं