रायबरेली प्रतापगढ़ सीएचसी पट्टी में भ्रष्टाचार का बोलबाला
रायबरेली प्रतापगढ़ सीएचसी पट्टी में भ्रष्टाचार का बोलबाला
सी एस सीअधीक्षक की मनमानी जारी गरीबों को मिलने वाली दवाइयां कूड़े के ढेर में
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
जांच के नाम पर अधीक्षक की पत्नी करती है वसूली
पट्टी सीएससी अधीक्षक अखिलेश जायसवाल के कारनामों को लेकर इलाके के लोग हैरान परेशान हैं अस्पताल की दवाइयो को डंप करके बाहर के मेडिकल स्टोरों से सेटिंग वाली दवाइयां लिखनी इनकी आदत में शुमार है। आरोप है कि सीएससी अधीक्षक की पत्नी दीप्ति जायसवाल बाहर के मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी सेंटरों से कमीशन के नाम पर मोटी कमाई कर रही है इस बारे में लवी सिंह ने मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि अधीक्षक पिछले कई वर्षों से पट्टी सीएससी में जमे हुए हैं मनमानी कर रहे हैं। मरीजों को देखने की बजाय वह अक्सर गायब रहते हैं उनकी पत्नी की तैनाती दूसरे अस्पताल में है लेकिन वह भी पट्टी सीएससी में बैठकर मरीज को जांच बाहर से करवाती है और मोटा कमीशन लेती है चौंकाने वाली बात यह है कि मरीजों को देने वाली दवाइयां अक्सर एक्सपायर हो जाती हैं और उन्हें अस्पताल से दवा नहीं दी जाती अभी हाल ही में पट्टी मेला ग्राउंड में भारी मात्रा में एक्सपायर दवाइयां फेंकी पड़ी मिली मामले की शिकायत भी हुई लेकिन सत्ता तक ऊंची पहुंच होने की वजह से अधीक्षक का बाल भी बांका नहीं हो सका आरोप है कि अधीक्षक अस्पताल मेंटेनेंस के नाम पर लंबी कमाई कर रहे हैं बाउंड्री तुड़वाकर दूसरों की जमीन पर अपने सगे संबंधी को भी कब्जा करा रहे हैं पूरे मामले को लेकर कुंवर बहादुर सिंह प्रमोद सिंह मिथिलेश सिंह ने भी मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर उनके विरुद्ध जांच और कार्यवाही की मांग उठाई है
Post a Comment